कल की ही बात है - Kal Ki Hi Baat Hai (KK, Chhichhore)

Movie/Album: छिछोरे (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: के.के.

कल की ही बात है
कल की ही बात है
बाहों में पहली बार, आया था तू
जिनसे अनजान था
वो सारे जज़्बात, लाया था तू

मुस्कानों में तेरी, लिपटी थी सौगातें
होंठों पे ख़ामोशी, आँखों में हज़ार बातें
वीराने में बहार, लाया था तू
बाहों में पहली बार, आया था तू
कल की ही बात है...

होंगे मेरे अच्छे करम, जिनका सिला यूँ मिला
क़ाबिल तेरे था मैं नहीं, फिर भी मुझे तू मिला
तेरे आगे लगते हैं बेमाने सब नाते
जिस तरहा सूरज के एवज़ में तमाम रातें
कहाँ से इतना प्यार, लाया था तू
बाहों में पहली बार...

2 comments :

  1. दिल जित लिया आपके इस गाने ने thanks

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...