Movie/Album: मेरा पहला पहला प्यार (2007)
Music By: ध्रुव घाणेकर, आशुतोष फटक
Lyrics By: किरण कोटरियाल
Performed By: सुहैल कौल, तारा बसवानी
हू ऐम आई, कौन हूँ मैं बस वो ही
जो कल कुछ और था
आई वॉज़ लॉस्ट, अपनी ही धुन में
अपने में ही मस्त था
ये मुझको क्या हुआ है
सब कुछ लगता नया है
सारा जहां बदल गया है
हे व्हाट्स गोइंग ऑन
ये मैं जानूँ ना
हू ऐम आई, कौन हूँ मैं कौन हूँ
खुद को ही पहचानूँ ना
मुझे क्या होने लगा है अभी
ये मैं जानूँ ना
एव्री मोमेंट जो भी होता है
तुमसे कहती हूँ
एव्री मोमेंट कैसे होगे तुम
सोचती रहती हूँ
एव्री थिंग यू से, जो भी कहती हो
सच्चा लगता है रे बाबा
एव्री थिंग यू डू, जो भी करती हो
अच्छा लगता है रे बाबा रे
हू ऐम आई, कौन हूँ मैं बस वही
जो कल कुछ और थी
आई वॉज़ लॉस्ट, अपनी ही धुन में
अपने में ही मस्त थी
मुझको क्या हुआ है
सब कुछ लगता नया है
सारा जहां बदल गया है
क्या ये वही है, जिसे कहते हैं लव
क्या ये वही है...
दूसरा संस्करण
आई जस्ट सेड, जो मेरे दिल में था
मैं खुद अंजान था
आई वॉज़ लॉस्ट, यूँ तेरी ही धुन में
कितना नादान था
के न समझा क्या हुआ है
क्यूँ सब लगता नया है
सारा जहां बदल गया है
हाँ ये वही है
जिसे कहते हैं लव
यू'आर माई लव, बस यही जानूँ मैं
और कुछ जानूँ ना
यू'आर माई लाइफ, सिवा इसके
मैं और कुछ मानूँ ना
क्रेज़ी अबाउट यू, थामना चाहे मेरी
बाहें जिसे रे बाबा
मैड अबाउट यू, तू ही तू है
ये दिल चाहे जिसे रे बाबा
आई ऐम इन लव, मैं तो हूँ बस वही
जो तुझमें खो गई
आई ऐम लॉस्ट, तेरी ही धुन में
मैं तेरी हो गई
हाँ मुझको प्यार हुआ है
सब कुछ लगता नया है
सारा जहां बदल गया है
हाँ ये वही है
जिसे कहते हैं लव
हाँ ये वही है...
तीसरा संस्करण
यू हैव गॉन, मैं तो हूँ बस यहीं
फिर भी मैं हूँ नहीं
डू यू नो, जब तुम ही हो नहीं
कुछ ना लगता सही
अब जो भी हो रहा है
मुझे इसका होश कहाँ है
जहाँ तुम हो दिल वहाँ है
सह न पाऊँ, ये दूरियाँ
यू हैव गॉन...
हाँ ये वही है
जिसे कहते हैं लव...
Music By: ध्रुव घाणेकर, आशुतोष फटक
Lyrics By: किरण कोटरियाल
Performed By: सुहैल कौल, तारा बसवानी
हू ऐम आई, कौन हूँ मैं बस वो ही
जो कल कुछ और था
आई वॉज़ लॉस्ट, अपनी ही धुन में
अपने में ही मस्त था
ये मुझको क्या हुआ है
सब कुछ लगता नया है
सारा जहां बदल गया है
हे व्हाट्स गोइंग ऑन
ये मैं जानूँ ना
हू ऐम आई, कौन हूँ मैं कौन हूँ
खुद को ही पहचानूँ ना
मुझे क्या होने लगा है अभी
ये मैं जानूँ ना
एव्री मोमेंट जो भी होता है
तुमसे कहती हूँ
एव्री मोमेंट कैसे होगे तुम
सोचती रहती हूँ
एव्री थिंग यू से, जो भी कहती हो
सच्चा लगता है रे बाबा
एव्री थिंग यू डू, जो भी करती हो
अच्छा लगता है रे बाबा रे
हू ऐम आई, कौन हूँ मैं बस वही
जो कल कुछ और थी
आई वॉज़ लॉस्ट, अपनी ही धुन में
अपने में ही मस्त थी
मुझको क्या हुआ है
सब कुछ लगता नया है
सारा जहां बदल गया है
क्या ये वही है, जिसे कहते हैं लव
क्या ये वही है...
दूसरा संस्करण
आई जस्ट सेड, जो मेरे दिल में था
मैं खुद अंजान था
आई वॉज़ लॉस्ट, यूँ तेरी ही धुन में
कितना नादान था
के न समझा क्या हुआ है
क्यूँ सब लगता नया है
सारा जहां बदल गया है
हाँ ये वही है
जिसे कहते हैं लव
यू'आर माई लव, बस यही जानूँ मैं
और कुछ जानूँ ना
यू'आर माई लाइफ, सिवा इसके
मैं और कुछ मानूँ ना
क्रेज़ी अबाउट यू, थामना चाहे मेरी
बाहें जिसे रे बाबा
मैड अबाउट यू, तू ही तू है
ये दिल चाहे जिसे रे बाबा
आई ऐम इन लव, मैं तो हूँ बस वही
जो तुझमें खो गई
आई ऐम लॉस्ट, तेरी ही धुन में
मैं तेरी हो गई
हाँ मुझको प्यार हुआ है
सब कुछ लगता नया है
सारा जहां बदल गया है
हाँ ये वही है
जिसे कहते हैं लव
हाँ ये वही है...
तीसरा संस्करण
यू हैव गॉन, मैं तो हूँ बस यहीं
फिर भी मैं हूँ नहीं
डू यू नो, जब तुम ही हो नहीं
कुछ ना लगता सही
अब जो भी हो रहा है
मुझे इसका होश कहाँ है
जहाँ तुम हो दिल वहाँ है
सह न पाऊँ, ये दूरियाँ
यू हैव गॉन...
हाँ ये वही है
जिसे कहते हैं लव...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...