बाबूजी धीरे चलना - Babuji Dheere Chalna (Nihira Joshi, Salaam-e-Ishq)

Movie/Album: सलाम-ए-इश्क़ (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर, मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: निहिरा जोशी देशपांडे

व्हाट्स ऑन यौर माइंड
व्हाट्स ऑन यौर माइंड
ऑन यौर माइंड
व्हाट्स ऑन यौर माइंड

बाबूजी धीरे चलना
प्यार में ज़रा संभलना
हाँ बड़े धोखे हैं
बड़े धोखे हैं इस राह में
बाबूजी धीरे चलना...

व्हाट्स ऑन यौर माइंड

क्यों हो खोए हुए सर झुकाए
जैसे जाते हो सब कुछ लुटाए
ये तो बाबूजी पहला कदम है
नज़र आते हैं अपने पराए
हाँ बड़े धोखे हैं...

हो गयी है किसी से जो अनबन
थाम ले दूसरा कोई दामन
ज़िंदगानी की राहें अजब हैं
हो अकेला तो लाखों हैं दुश्मन
हाँ बड़े धोखे हैं...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...