Movie/Album: नमस्ते लन्दन (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: ज़ुबीन गर्ग, अलीशा चिनॉय
दिलरुबा दिलनशीं, माहरूह माहज़बीं
दिलरुबा दिलनशीं, माहरूह माहज़बीं
हमनवा हमनशीं, हम तेरे हमको यकीं
तेरा मेरा जो प्यार है, प्यार ये ज़ोरदार है
प्यार ये ज़ोरदार है, तेरा मेरा जो प्यार है
प्यार ये ज़ोरदार है, प्यार ये ज़ोरदार है
दिलरुबा दिलनशीं...
तू ही है मेरी यादों की बाहों में
तू ही है मेरे सपनों की राहों में
तू ही तो है जिसने दिल को
दी है ये कहानियाँ
तू ही तो है जिसने दिल को
दी है ये निशानियाँ
तेरे मेरा जो प्यार है...
तू ही तो मेरी हार है जीत है
तू ही तो मेरे प्यार की जीत है
तू ही ज़िंदगी है, ज़िंदगी की हर खुशी है
तू ही सिर्फ़ तू ही, ज़िंदगी में हर घड़ी है
तेरे मेरा जो प्यार है...
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: ज़ुबीन गर्ग, अलीशा चिनॉय
दिलरुबा दिलनशीं, माहरूह माहज़बीं
दिलरुबा दिलनशीं, माहरूह माहज़बीं
हमनवा हमनशीं, हम तेरे हमको यकीं
तेरा मेरा जो प्यार है, प्यार ये ज़ोरदार है
प्यार ये ज़ोरदार है, तेरा मेरा जो प्यार है
प्यार ये ज़ोरदार है, प्यार ये ज़ोरदार है
दिलरुबा दिलनशीं...
तू ही है मेरी यादों की बाहों में
तू ही है मेरे सपनों की राहों में
तू ही तो है जिसने दिल को
दी है ये कहानियाँ
तू ही तो है जिसने दिल को
दी है ये निशानियाँ
तेरे मेरा जो प्यार है...
तू ही तो मेरी हार है जीत है
तू ही तो मेरे प्यार की जीत है
तू ही ज़िंदगी है, ज़िंदगी की हर खुशी है
तू ही सिर्फ़ तू ही, ज़िंदगी में हर घड़ी है
तेरे मेरा जो प्यार है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...