Movie/Album: पार्टनर (2007)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: संजय छैल
Performed By: शान, उदित नारायण, वाजिद, क्लिंटन सेरेजो, सुज़ैन डि'मेलो
डू यू वाना पार्टनर ओ पार्टनर
डू यू वाना पार्टनर
लव मी, लव मी से
डू यू वाना पार्टनर...
दिल धड़क है ये मोहब्बत
उड़ता जा रे बेहिसाब तू
तेरा प्यार है सवाल भीउसका दे दे खुद जवाब तू
लेकिन किन्तु परन्तु बंधू हाँ
लेकिन किन्तु परन्तु बंधू
सामने वो आती है
दिल में धड़कन, मुँह में ज़बाँ
और साँसें रुक जाती हैं
लव मी, लव मी से
लव मी, लव मी से
डू यू वाना पार्टनर...
कभी-कभी कभी-कभी मैं
यूँ ही, यूँ ही सोचता हूँ
हेल्लो, हाय, हाउ आर यू सेआगे कभी बढ़ सकता हूँ
उड़ती ज़ुल्फ़ें होंठ शबनमी
हाँ उड़ती ज़ुल्फ़ें होंठ शबनमी
रातें हों प्यार की
मिल जाएगी तेरी मोहब्बत
आ सिखा दूँ आशिकी
लव मी, लव मी से...
एक तरफ खुदा मिले और
एक तरफ मिले सनम
सॉरी खुदा बोल के बस
माँग लूँगा मैं सनम
सपने आँसू, यादें वादें
अरे सपने आँसू, यादें वादें
चाहत की दास्तां
प्रेम नगर की प्रेम डगर का
बड़ा कठिन रास्ता
लव मी, लव मी से...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: संजय छैल
Performed By: शान, उदित नारायण, वाजिद, क्लिंटन सेरेजो, सुज़ैन डि'मेलो
डू यू वाना पार्टनर ओ पार्टनर
डू यू वाना पार्टनर
लव मी, लव मी से
डू यू वाना पार्टनर...
दिल धड़क है ये मोहब्बत
उड़ता जा रे बेहिसाब तू
तेरा प्यार है सवाल भीउसका दे दे खुद जवाब तू
लेकिन किन्तु परन्तु बंधू हाँ
लेकिन किन्तु परन्तु बंधू
सामने वो आती है
दिल में धड़कन, मुँह में ज़बाँ
और साँसें रुक जाती हैं
लव मी, लव मी से
लव मी, लव मी से
डू यू वाना पार्टनर...
कभी-कभी कभी-कभी मैं
यूँ ही, यूँ ही सोचता हूँ
हेल्लो, हाय, हाउ आर यू सेआगे कभी बढ़ सकता हूँ
उड़ती ज़ुल्फ़ें होंठ शबनमी
हाँ उड़ती ज़ुल्फ़ें होंठ शबनमी
रातें हों प्यार की
मिल जाएगी तेरी मोहब्बत
आ सिखा दूँ आशिकी
लव मी, लव मी से...
एक तरफ खुदा मिले और
एक तरफ मिले सनम
सॉरी खुदा बोल के बस
माँग लूँगा मैं सनम
सपने आँसू, यादें वादें
अरे सपने आँसू, यादें वादें
चाहत की दास्तां
प्रेम नगर की प्रेम डगर का
बड़ा कठिन रास्ता
लव मी, लव मी से...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...