दुपट्टा तेरा नौ रंग - Dupatta Tera Nau Rang (Shreya, Sonu, Kunal, Suzanne, Partner)

Movie/Album: पार्टनर (2007)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: संजय छैल
Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम, कुणाल गांजावाला, सुज़ैन डि'मेलो

बलिये ते मुखड़े ते दिल ललचावे
लौंग दा वे लश्कारा जान ले ना जावे
बलिये ते मुखड़े पे...
देखे बिना देखे तैनू रहा भी न जावे
रूप सलोना तेरे सोह्णा चंगदा
दुप्पट्टा तेरा, दुप्पट्टा तेरा
हाय दुप्पट्टा तेरा, दुप्पट्टा तेरा
दुप्पट्टा तेरा नौ रंग दा
हाय नि मेरा दिल मंगदा
दुप्पट्टा तेरा नौ रंग दा...

जान मेरी जान हुई तेरे सदके
तेरे सदके, हाँ तेरे सदके
जाना नइयो जाना कभी मैनू छड के
मैनू छड के कभी मैनू छड के
सारी खुशी दुनिया की
तुझपे लूटा दूँ
आजा तेरी राह में जिंदड़ी बिछा दूँ
रूप सलोना तेरा...

यार मेरा यार सारे जग से जुदा
जग से जुदा, सारे जग से जुदा
प्यार मैं तो प्यार करूँ उसपे फ़िदा
उसपे फ़िदा, करूँ उसपे फ़िदा
मेंहदी तू गोरे-गोरे हाथों में रचा ले
सुन शहज़ादी मुझे अपना बना ले
रूप सलोना तेरा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...