हे शोना - Hey Shona (Shaan, Sunidhi Chauhan, Ta Ra Rum Pum)

Movie/Album: ता रा रम पम (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शान, सुनिधि चौहान

तुम्हें पता तो होगा
तुम्हीं पे मैं फ़िदा हूँ
तुम्हें है जबसे चाहा
हवाओं में उड़ता हूँ
तुम्हीं मेरे हर पल में
तुम आज में तुम कल में
हे शोना हे शोना
हे शोना हे शोना

तुम्हें पता तो होगा
कि मेरे दिल में क्या है
चलो कहे देती हूँ
कभी नहीं जो कहा है
तुम्हीं मेरे हर पल में
तुम आज में तुम कल में
हे शोना हे शोना...

तुम जो गुस्सा भी करो तो
मुझे प्यार लगता है
जाने क्यूँ
मैं तो जो भी कहूँ
तुम्हें इकरार लगता है
जाने क्यूँ
छोड़ो भी ये अदा
पास आ के ज़रा
बात दिल की कोई कह दो ना
हे शोना हे शोना...

सारी दुनिया को छोड़ के
मैंने चाहा है
इक तुम्हें
मैने ज़िन्दगी से माँगा है
तो सिर्फ माँगा है
इक तुम्हें
अब इसी चाह में
अब इसी राह में
ज़िन्दगी भर मेरे तुम हो ना
हे शोना हे शोना...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...