Movie/Album: वेलकम (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, आकृति कक्कड़, शान, कृष्णा बेउरा
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
वादा वादा है
इश्क दा वादा ना टुटेया वे
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
ओ धागा धागा है
दिल दा धागा ना छुटेया वे
इंशा अल्लाह
अल्लाह हो अल्लाह
इंशा अल्लाह
अब जिस्म-ओ-जाँ में
दिल के जहां में
है तेरा वेलकम
आ भी जा आ आ आ
ओ बैरिया वे, ओ बेलिया वे
हम ना जुदा हों
कर ये दुआ हाँ, हाँ, हाँ
वादा वादा है...
करीब तेरे आई, मिटी मेरी तन्हाई
तेरे खयालों पे मैं, सूरूर बन के छाई
मेरे अरमाँ तेरी महफ़िल
आरज़ू की तू है मंज़िल
कभी हमसे ये
प्यार हमारा ना रूठेया वे
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
वादा वादा है...
मोहब्बतों की आहें, मिला दी दिल की राहें
बनी तेरा नज़राना, मेरी वफ़ा की बाहें
तेरे दम से चाहतें हैं
तेरे दम से आशिकी है
कोई दुनिया ये
खुशियों वाली ना लुटेया वे
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
वादा वादा है...
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, आकृति कक्कड़, शान, कृष्णा बेउरा
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
वादा वादा है
इश्क दा वादा ना टुटेया वे
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
ओ धागा धागा है
दिल दा धागा ना छुटेया वे
इंशा अल्लाह
अल्लाह हो अल्लाह
इंशा अल्लाह
अब जिस्म-ओ-जाँ में
दिल के जहां में
है तेरा वेलकम
आ भी जा आ आ आ
ओ बैरिया वे, ओ बेलिया वे
हम ना जुदा हों
कर ये दुआ हाँ, हाँ, हाँ
वादा वादा है...
करीब तेरे आई, मिटी मेरी तन्हाई
तेरे खयालों पे मैं, सूरूर बन के छाई
मेरे अरमाँ तेरी महफ़िल
आरज़ू की तू है मंज़िल
कभी हमसे ये
प्यार हमारा ना रूठेया वे
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
वादा वादा है...
मोहब्बतों की आहें, मिला दी दिल की राहें
बनी तेरा नज़राना, मेरी वफ़ा की बाहें
तेरे दम से चाहतें हैं
तेरे दम से आशिकी है
कोई दुनिया ये
खुशियों वाली ना लुटेया वे
इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह
वादा वादा है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...