Movie/Album: वेलकम (2007)
Music By: आनन्द राज आनन्द
Lyrics By: अंजान
Performed By: आनन्द राज आनन्द, श्वेता पंडित
होश उड़ा देता है मेरा
नूर-ए-मुजस्सिम ऐसा तेरा
तेरा सराफा ऐसा है हमदम
तेरा सराफा ऐसा है हमदम
जैसे चमके धूप में शबनम
जबसे हम हैं तुमसे मिले
कसम हम रहे नहीं हम
ओ किया किया क्या किया
क्या किया रे सनम
ओ किया किया क्या किया
क्या किया रे सनम
चेहरे पे तेरे है रौशन सवेरा
ज़ुल्फ़ों में तेरी है दिलकश अंधेरा
जानेजाँ लो मेरी जान
मैं तुझपे जान दे दूँ
दिल क्या चीज़ है
दिल के सारे अरमान वान दे दूँ
चेहरे पे तेरे है रौशन सवेरा
ज़ुल्फ़ों में तेरी है दिलकश अंधेरा
मेरी नज़र में तू ऐसा है जानू
रब जाने मेरा सच्ची और मैं ही जानूँ
क्या कह दिया है तुमने ये जानम
क्या कह दिया है तुमने ये जानम
ओ जबसे हम हैं तुमसे मिले...
यू आर माय लव, यू आर माय लाइफ
आई कान्ट गो लॉन्ग विदआउट यू बाय माय साइड
टू यू आई बिलोंग
तेरी अदाएँ हमने बेखुद बनाएँ
जादू चलाएँ कोई जादू चलाएँ
दिल की बात मेरे दिल की बात
जो तुमने जान ली है
तुमको क्या खबर तुमने जाँ मेरी
मेरी जान ली है
तेरी अदाएँ हमने बेखुद बनाएँ
जादू चलाएँ कोई जादू चलाएँ
मेरी खयालों में दिन रात हो तुम
मेरी वफ़ा हो मेरा साथ हो तुम
क्या कह दिया है...
Music By: आनन्द राज आनन्द
Lyrics By: अंजान
Performed By: आनन्द राज आनन्द, श्वेता पंडित
होश उड़ा देता है मेरा
नूर-ए-मुजस्सिम ऐसा तेरा
तेरा सराफा ऐसा है हमदम
तेरा सराफा ऐसा है हमदम
जैसे चमके धूप में शबनम
जबसे हम हैं तुमसे मिले
कसम हम रहे नहीं हम
ओ किया किया क्या किया
क्या किया रे सनम
ओ किया किया क्या किया
क्या किया रे सनम
चेहरे पे तेरे है रौशन सवेरा
ज़ुल्फ़ों में तेरी है दिलकश अंधेरा
जानेजाँ लो मेरी जान
मैं तुझपे जान दे दूँ
दिल क्या चीज़ है
दिल के सारे अरमान वान दे दूँ
चेहरे पे तेरे है रौशन सवेरा
ज़ुल्फ़ों में तेरी है दिलकश अंधेरा
मेरी नज़र में तू ऐसा है जानू
रब जाने मेरा सच्ची और मैं ही जानूँ
क्या कह दिया है तुमने ये जानम
क्या कह दिया है तुमने ये जानम
ओ जबसे हम हैं तुमसे मिले...
यू आर माय लव, यू आर माय लाइफ
आई कान्ट गो लॉन्ग विदआउट यू बाय माय साइड
टू यू आई बिलोंग
तेरी अदाएँ हमने बेखुद बनाएँ
जादू चलाएँ कोई जादू चलाएँ
दिल की बात मेरे दिल की बात
जो तुमने जान ली है
तुमको क्या खबर तुमने जाँ मेरी
मेरी जान ली है
तेरी अदाएँ हमने बेखुद बनाएँ
जादू चलाएँ कोई जादू चलाएँ
मेरी खयालों में दिन रात हो तुम
मेरी वफ़ा हो मेरा साथ हो तुम
क्या कह दिया है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...