मार कटारी मर जाऊँ - Maar Katari Mar Jaaun (Kumar Sanu, Md.Aziz, Mere Meharban)

Movie/Album: मेरे मेहेरबान (1992)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: अशोक वर्मा
Performed By: कुमार सानु, मोहम्मद अज़ीज़

मार कटारी मर जाऊँ
मैं तो यार बिन जी नहीं पाऊँ
मार कटारी मर जाऊँ...

यार के लिए मैं तो
बन जाऊँ जोगी
ठुकराऊँ जग सारा
जग ठुकराऊँ, जग ठुकराऊँ
मैं तो यार पे जग ठुकराऊँ
मार कटारी मर जाऊँ...

सीने पे सर रख
किया था जो वादा
वादा कभी न भूलो
वादा निभाऊँ, वादा निभाऊँ
मैं तो यार से वादा निभाऊँ
मार कटारी मर जाऊँ...

जितनी हैं बातें रब
वापस ले ले
यार बिन उम्र नहीं चाहूँ
उम्र नहीं चाहूँ, उम्र नहीं चाहूँ
मैं तो यार बिन उम्र नहीं चाहूँ
मार कटारी मर जाऊँ...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...