Movie/Album: पार्टनर (2007)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: संजय छैल
Performed By: सुनिधि चौहान, सोनू निगम, साजिद, नरेश
मारिया मारिया, मारिया मारिया
सेनोरिटा मारिया मारिया मारिया
बायला कॉनमीगो मारिया मारिया
ते कुएरो ते कुएरो मारिया मारिया
धड़का ये मेरा दिल ऐसे जाना
तुझसे इसको लगाया तो जाना
उफ़ ये मोहब्बत है इक क़यामत
उसपे तू मेरे साथ है
मारिया मारिया...
तुझपे मरते हैं प्यार करते हैं
इस हकीकत को मान ले, मान ले, मान ले
पीछे आएगा कुछ न पाएगा
ये हकीकत है जान ले, जान ले, जान ले
कभी तो मोहब्बत करोगी
कभी तो किसी की बनोगी
जाने कितने आते हैं
दिल दे के जाते हैं
जानूँ में तो सबका इरादा
धड़का ये मेरा दिल ऐसे...
तुम तो जाना उफ़ बड़ी खूबसूरत हो
उसपे अदाएँ बला की हैं
तेरी बातें उफ़ बड़ी जानलेवा हैं
मैं तो फिर भी न आऊँ बातों में
तुमको तुम्हीं से चुरा लूँगा मैं
मुझको इजाज़त तो दो
धड़का ये मेरा दिल ऐसे...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: संजय छैल
Performed By: सुनिधि चौहान, सोनू निगम, साजिद, नरेश
मारिया मारिया, मारिया मारिया
सेनोरिटा मारिया मारिया मारिया
बायला कॉनमीगो मारिया मारिया
ते कुएरो ते कुएरो मारिया मारिया
धड़का ये मेरा दिल ऐसे जाना
तुझसे इसको लगाया तो जाना
उफ़ ये मोहब्बत है इक क़यामत
उसपे तू मेरे साथ है
मारिया मारिया...
तुझपे मरते हैं प्यार करते हैं
इस हकीकत को मान ले, मान ले, मान ले
पीछे आएगा कुछ न पाएगा
ये हकीकत है जान ले, जान ले, जान ले
कभी तो मोहब्बत करोगी
कभी तो किसी की बनोगी
जाने कितने आते हैं
दिल दे के जाते हैं
जानूँ में तो सबका इरादा
धड़का ये मेरा दिल ऐसे...
तुम तो जाना उफ़ बड़ी खूबसूरत हो
उसपे अदाएँ बला की हैं
तेरी बातें उफ़ बड़ी जानलेवा हैं
मैं तो फिर भी न आऊँ बातों में
तुमको तुम्हीं से चुरा लूँगा मैं
मुझको इजाज़त तो दो
धड़का ये मेरा दिल ऐसे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...