Movie/Album: आई मिलन की रात (1991)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अनुराधा पौडवाल, उदित नारायण
मत रो मेरे दिल, चुप हो जा
हुआ सो हुआ
मत रो मेरे दिल, चुप हो जा
हुआ सो हुआ
वो जो प्यार में होता है
ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी यार मेरे
वही तो हुआ
मत रो मेरे दिल चुप हो जा
हुआ सो हुआ
मत रो मेरे दिल चुप हो जा
हुआ सो हुआ
वो जो प्यार में होता है
ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी गर साज़ मेरे
वही तो हुआ
मत रो मेरे दिल...
सुख में कटे या दुःख में बसर हो
जीना तो हर हाल में होगा
अमृत हो आँसू के, ज़हर हो
पीना तो हर हाल में होगा
ख्वाब एक टूटा तो टूटे
क्या हुआ ऐ दिल
साथ एक छूटा तो छूटे
क्या हुआ ऐ दिल
वो जो प्यार में होता है...
पोंछ के आँसू झाड़ के दामन
चल तो सही
मंज़िल है हज़ारों
हँस के ज़रा दुनिया पे नज़र कर
चाहत के काबिल हैं हज़ारों
और भी घर हैं जहां में
और भी गलियाँ
और भी गुल हैं जहां में
और भी कलियाँ
वो जो प्यार में होता है...
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अनुराधा पौडवाल, उदित नारायण
मत रो मेरे दिल, चुप हो जा
हुआ सो हुआ
मत रो मेरे दिल, चुप हो जा
हुआ सो हुआ
वो जो प्यार में होता है
ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी यार मेरे
वही तो हुआ
मत रो मेरे दिल चुप हो जा
हुआ सो हुआ
मत रो मेरे दिल चुप हो जा
हुआ सो हुआ
वो जो प्यार में होता है
ऐतबार में होता है
तेरे साथ भी गर साज़ मेरे
वही तो हुआ
मत रो मेरे दिल...
सुख में कटे या दुःख में बसर हो
जीना तो हर हाल में होगा
अमृत हो आँसू के, ज़हर हो
पीना तो हर हाल में होगा
ख्वाब एक टूटा तो टूटे
क्या हुआ ऐ दिल
साथ एक छूटा तो छूटे
क्या हुआ ऐ दिल
वो जो प्यार में होता है...
पोंछ के आँसू झाड़ के दामन
चल तो सही
मंज़िल है हज़ारों
हँस के ज़रा दुनिया पे नज़र कर
चाहत के काबिल हैं हज़ारों
और भी घर हैं जहां में
और भी गलियाँ
और भी गुल हैं जहां में
और भी कलियाँ
वो जो प्यार में होता है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...