परी - Pari (Kunal Ganjawala, Saawariya)

Movie/Album: साँवरिया (2007)
Music By: मोंटी शर्मा
Lyrics By: समीर
Performed By: कुणाल गांजावाला

अरे हे, एक दिन आसमाँ से परी आएगी
हे लौट के फिर ना वापस कभी जाएगी
अरे हे उसकी खामोश आहट को सुनता हूँ मैं
रात दिन हर घड़ी
लम्हा-लम्हा इंतज़ार है उसी का
हे एक दिन आसमाँ से परी आएगी

फूलों से, वो आशना
कलियों से होगी नर्म वो
देखूँगा जब मैं उसे
मुझसे करेगी शर्म वो
शर्मा के नाज़ुक अदा से
घबरा के बहकी हया से
ज़ुल्फ़ों की भीगी घटा से
होठों की सहमी सदा से
मेरे दिल पे क़यामत सी वो ढाएगी, आएगी
हे एक दिन...

चाहत की चूनर सजा के, हे हे
ख्वाबों की मेहंदी रचा के, हे हे
नज़रों के नज़दीक आ के
इन फसलों को मिटा के
वो तो लम्हे तेरे प्यार के
लाएगी, आएगी
हे एक दिन...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...