Movie/Album: सलाम-ए-इश्क़ (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: लॉय मेंडोंसा, शंकर महादेवन, शिल्पा राव
बिन तेरे सजनी, लागे जिया ना
ओ तड़प तड़प जायें, मोरे सब अरमाँ
ओ सैयाँ को, छोड़ के ना जा
सैयाँ रे, सैयाँ रे (सैयाँ रे)
ये गोरी बैयाँ रे (बैयाँ रे)
ओ सैयाँ रे, सैयाँ रे
ये गोरी बैयाँ रे
मेरी चूड़ी, मेरा कंगना
याद आएगा तुझको सजना
बचे हैं, बचे हैं
अब कुछ पल तेरे कँवारे
ना रे सैयाँ को छोड़ के ना जा
ना रे सैयाँ को छोड़ के ना जा...
कम टू माय आर्म्स बेबी नाउ
आई हैव बीन वेटिंग फॉर यू फॉर सो लॉन्ग
लेट मी द वन टू टर्न यू ऑन
कॉज़ दिस इज़ द वे यू ऑलवेज़ बिलॉन्ग
सैयाँ रे
ये अदा हाय, ये अदा ये बदन
हाय सुरमई ये नयन
हाय और ये जादू
ये नशा हाय, ये नशा ये जलन
हाय ये जलन ये चुभन
हाय और ये खुशबू
तेरी ये अदाएँ, तेरी ये जवानी
अब कहाँ मिलेगी, मुझको ऐ दीवानी
होए ओए ओए ओए रंग रंगीली
रूप की लाली, शानो पे बिखरी
ज़ुल्फ़ ये काली
बचे हैं बचे हैं...
भूल जा हाय अब ये रातें कहाँ
हाय अब ये बातें कहाँ
हाय सुन मेरी जाँ
जा रे जा हाय अब ये राहत कहाँ
हाय अब ये चाहत कहाँ
हाय प्यासे मेहमाँ
ऐसे ना दगा दे, ऐसी ना सज़ा दे
चैन आए ज़रा, ऐसी कोई दुआ दे
होए ओए ओए ओए
मेरा झुमका, मेरा ठुमका
मिलने वाला अब नहीं तुमका
बचे हैं बचे हैं...
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: लॉय मेंडोंसा, शंकर महादेवन, शिल्पा राव
बिन तेरे सजनी, लागे जिया ना
ओ तड़प तड़प जायें, मोरे सब अरमाँ
ओ सैयाँ को, छोड़ के ना जा
सैयाँ रे, सैयाँ रे (सैयाँ रे)
ये गोरी बैयाँ रे (बैयाँ रे)
ओ सैयाँ रे, सैयाँ रे
ये गोरी बैयाँ रे
मेरी चूड़ी, मेरा कंगना
याद आएगा तुझको सजना
बचे हैं, बचे हैं
अब कुछ पल तेरे कँवारे
ना रे सैयाँ को छोड़ के ना जा
ना रे सैयाँ को छोड़ के ना जा...
कम टू माय आर्म्स बेबी नाउ
आई हैव बीन वेटिंग फॉर यू फॉर सो लॉन्ग
लेट मी द वन टू टर्न यू ऑन
कॉज़ दिस इज़ द वे यू ऑलवेज़ बिलॉन्ग
सैयाँ रे
ये अदा हाय, ये अदा ये बदन
हाय सुरमई ये नयन
हाय और ये जादू
ये नशा हाय, ये नशा ये जलन
हाय ये जलन ये चुभन
हाय और ये खुशबू
तेरी ये अदाएँ, तेरी ये जवानी
अब कहाँ मिलेगी, मुझको ऐ दीवानी
होए ओए ओए ओए रंग रंगीली
रूप की लाली, शानो पे बिखरी
ज़ुल्फ़ ये काली
बचे हैं बचे हैं...
भूल जा हाय अब ये रातें कहाँ
हाय अब ये बातें कहाँ
हाय सुन मेरी जाँ
जा रे जा हाय अब ये राहत कहाँ
हाय अब ये चाहत कहाँ
हाय प्यासे मेहमाँ
ऐसे ना दगा दे, ऐसी ना सज़ा दे
चैन आए ज़रा, ऐसी कोई दुआ दे
होए ओए ओए ओए
मेरा झुमका, मेरा ठुमका
मिलने वाला अब नहीं तुमका
बचे हैं बचे हैं...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...