सँवर गई - Sawar Gayi (Shreya Ghoshal, Saawariya)

Movie/Album: साँवरिया (2007)
Music By: मोंटी शर्मा
Lyrics By: समीर
Performed By: श्रेया घोषाल

हो संवर संवर संवर गयी मैं
साँवरिया

कब से खड़ी मैं तोरी अटरिया
कब से खड़ी मैं तोरी अटरिया
बीत न जाये ओ रामा
सारी उमरिया
हो सँवर सँवर गयी मैं

सँवर गए चाँद सितारे देखो
सँवर गए सारे नज़ारे देखो
देखो गगन पे बन के बदरिया
चमकी तेरी यादों की बिजुरिया

तन को जलाये ठण्डी बयरिया
तन को जलाये ठण्डी बयरिया
बीत न जाये ओ रामा
सारी उमरिया
हो संवर संवर गई मैं...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...