तुम्हें आज मैंने जो देखा - Tumhe Aaj Maine Jo Dekha (Shankar, Sujata, Kuch Naa Kaho)

Movie/Album: कुछ ना कहो (2003)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन, सुजाता भट्टाचार्य

तुम्हें आज मैंने जो देखा
तुम्हें आज मैंने जो देखा
चमका है किस्मत का तारा
बदली नसीब की रेखा
तुम्हें आज मैंने जो देखा

तुम इश्क मेरे, तुम ख्वाब मेरे
तुम जान हो, तुम हो चैना
तुम यार मेरे, तुम प्यार मेरे
दिलदार मेरे दिन-रैना
तुम आरज़ू में, तुम जुस्तजू में
तुम रास्ते में मंज़िल में
तुम रूह में हो, तुम साँसों में हो
तुम धड़कनों में, तुम दिल में
तुम्हें पहचानूँ, तुम ही को जानूँ
तुम ही को मानूँ, तुम ही को
तुम्हें आज मैंने जो...

तुम शोख मेरे, तुम अरमान मेरे
तुम दोस्त मेरे, तुम दिलबर
तुम ज़िन्दगी हो, तुम बंदगी हो
कब्ज़ा तुम्हारा मेरे दिल पर
तुम रंग भी हो, तुम रूप भी हो
तुम धूप भी हो, तुम छाया भी
तुम मेनका हो, तुम अप्सरा हो
तुम मोह भी हो, माया भी
तुम ऐसे हो आये, तुम ऐसे हो छाये
तो देखूँ मैं हाय तुम ही को
तुम्हें आज मैंने जो...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...