ऊँचा लम्बा कद - Uncha Lamba Kad (Anand Raj Anand, Kalpana Patowary, Welcome)

Movie/Album: वेलकम (2007)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: इब्राहीम अश्क
Performed By: आनंद राज आनंद, कल्पना पटवारी

से यू वाना वाना, से यू वाना लव
से यू वाना वाना, वाना लव मी बेबी
से यू वाना वाना, से यू वाना लव
से यू गौटा गौटा, से गोटा नो मी नाउ

इक ऊँचा लंबा कद, दूजा सोणी वी तू हद
इक ऊंचा लंबा कद, दूजा सोणी वी तू हद
तीजा रूप तेरा, चम-चम करदा नी
मैं एंवी ते नी तेरे उत्ते मरदा नीमैं एंवी ते नी तेरे उत्ते मरदा नी

नैन झक झक झक, तुझे तक तक तक
नैन झक झक झक, तुझे तक तक तक
तान अम्बरों से आहें भरदा नी
मैं एंवी ते नी तेरे उत्ते मरदा नी...

ब्रिंग द बेस बेक
दैट्स राईट, दैट्स राईट

टेल मी दैट यू लव, व्हाट आईएम आल अबाउट
से आई कास्ट अ स्पेल ऑन यू
आईएम टेलिंग यू राईट नाउ
आई डोंट नो वेयर ओर वेन ओर हाउ
बट आई थिंक आई काइंडा लाइक यू टू

तेरी जुल्फों में हैं रातें, आँखें भी करती हैं बातें
तेरी जुल्फों में हैं रातें, आँखें भी करती हैं बातें
जाने जाना करदे हम पे, अपनी चाहत की बरसातें

तू है सब से जुदा, दिल तुझपे फ़िदा
तू है सब से जुदा, दिल तुझपे फ़िदा
तू है सब से जुदा, दिल तुझपे फ़िदा
बिन तेरे एक पल नहीं कटदा जी
मैं एंवी ते नी तेरे उत्ते मरदा नी...

ब्रिंग इट बेक नाउ
से यू वाना वाना...

गालों का है रंग गुलाबी, तू कहाँ की मैं पंजाबी
गालों का है रंग गुलाबी, तू कहाँ की मैं पंजाबी
चाँद में दाग़ है लेकिन कुड़िये
तुझमें नहीं कोई खराबी

होगा तेरा गुड लक, दिल मेरे लिए रख
होगा तेरा गुड लक, दिल मेरे लिए रख
होगा तेरा गुड लक, दिल मेरे लिए रख
तू ही तू ही यारा, तू ही मेरा दिल जानी
मैं एंवी ते नी तेरे उत्ते मरदा नी...

इक ऊँचा लंबा कद...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...