मोहब्बत तर्क की - Mohabbat Tark Ki (Talat Mahmood, Do Raha)

Movie/Album: दो राहा (1952)
Music By: अनिल बिस्वास
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: तलत महमूद

मोहब्बत तर्क की मैंने, गरेबाँ सी लिया मैंने
ज़माने अब तो ख़ुश हो, ज़हर (ये) भी पी लिया मैंने

अभी ज़िन्दा हूँ लेकिन, सोचता रहता हूँ ये दिल में
कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैंने
मोहब्बत तर्क की मैंने

तुझे अपना नहीं सकता, मगर इतना भी क्या कम है
कि कुछ घड़ियाँ तेरे ख़्वाबों में खो कर जी लिया मैंने
मोहब्बत तर्क की मैंने

बस अब तो मेरा दामन छोड़ दो बेकार उम्मीदों
बहुत दुःख सह लिये मैंने, बहुत दिन जी लिया मैंने
मोहब्बत तर्क की मैंने
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...