Movie/Album: घोस्ट (2019)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: संजीव-अजय
Performed By: ज्योतिका टांगरी
मुझे इश्क सिखा कर के
रुख मोड़ तो न लोगे
रखो हाथ मेरे दिल पे
कहो कभी छोड़ तो न दोगे
किसी और के मत होना तुम
जीते जी मैं मर जाऊँगी
जो तुमने नज़र फेरी तो
मैं टूट बिखर जाऊँगी
बाख़ुदा, तू मेरा
तू मेरा, रहबरा
मायूस कभी हो जाऊँ
तो आ के हँसाना तुम
कभी रूठ गयी तुमसे तो
मुझे आ के मनाना तुम
सीने से लगा के रखना
धड़कन की तरह हरदम
मेरा इश्क रूहानी तुमसे
सुन जज़्ब मेरे हमदम
दिल बोल रहा है तुमसे
साँसों में उतर जाओ
जितना तुम्हें चाहूँ मैं
उतना मुझे तुम चाहो
बाख़ुदा, तू मेरा...
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: संजीव-अजय
Performed By: ज्योतिका टांगरी
मुझे इश्क सिखा कर के
रुख मोड़ तो न लोगे
रखो हाथ मेरे दिल पे
कहो कभी छोड़ तो न दोगे
किसी और के मत होना तुम
जीते जी मैं मर जाऊँगी
जो तुमने नज़र फेरी तो
मैं टूट बिखर जाऊँगी
बाख़ुदा, तू मेरा
तू मेरा, रहबरा
मायूस कभी हो जाऊँ
तो आ के हँसाना तुम
कभी रूठ गयी तुमसे तो
मुझे आ के मनाना तुम
सीने से लगा के रखना
धड़कन की तरह हरदम
मेरा इश्क रूहानी तुमसे
सुन जज़्ब मेरे हमदम
दिल बोल रहा है तुमसे
साँसों में उतर जाओ
जितना तुम्हें चाहूँ मैं
उतना मुझे तुम चाहो
बाख़ुदा, तू मेरा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...