नादानियाँ - Nadaaniyaan (Arjun Kanungo, Lisa Mishra, The Sky is Pink)

Movie/Album: द स्काई इज़ पिंक (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अर्जुन कानूनगो, लीज़ा मिश्रा

मासूम है, ओ मेरी मासूमा
जाँ ले गयी तेरी ये, मासूमियाँ
मासूम है, ओ मेरी मासूमा
जाँ ले गयी तेरी ये, मासूमियाँ

तेरी मासूमियों से हैं मेरी हैरानियाँ
मेरी जाँ ले गयी देखो तेरी नादानियाँ
तू झल्ली लगती है
तेरी ये सारी नादानियाँ
तेरी मासूमियों से हैं...
नादानियाँ, नादानियाँ, नादानियाँ

ज़रा ज़रा तू पागल है
तेरी बातें अनोखी हैं
तेरी तेरी भोली सी अदा
तेरी आँखें सलोनी हैं
मैं तो तेरी इन्तज़ारी में
कुँवारी रह गयी
सारी मेहंदी-वेहंदी हाथों की
बेचारी बह गयी
तू झल्ली लगती है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...