पेप्सी की कसम - Pepsi Ki Kasam (Benny Dayal, The Zoya Factor)

Movie/Album: द ज़ोया फैक्टर (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: बेनी दयाल

बेबी बेबी बेबी
टैक्सी लेके आजा
आई कान्ट लिव विदआउट यौर लव
कोज़ आई कान्ट बी विदआउट यौर लव
बेबी बेबी बेबी
प्रॉमिस तू निभा जा
आई कान्ट लिव विदआउट यौर लव
कोज़ आई कान्ट बी विदआउट यौर लव

आशिक ये तेरा फ़्री है, तू भी बिज़ी नहीं है
मिलने का मौका छूटे ना सनम
तुझे पेप्सी की कसम
तुझे पेप्सी की कसम
कर नख़रे थोड़े कम
तुझे पेप्सी की कसम
बेबी बेबी बेबी...

बाहों में बाहें डाल कर
पिक्चर जाएँगे, जाएँगे जाएँगे जाएँगे
और फिर फ़ूड कोर्ट में
बर्गर खाएँगे, खाएँगे खाएँगे खाएँगे
शाम के छह बजे से
रात के दो बजे तक
एक दूजे से चिपके रहेंगे हम
तुझे पेप्सी की कसम...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...