शैतान का साला - Shaitan Ka Saala (Vishal Dadlani, Sohail Sen, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: फरहाद सामजी
Performed By: विशाल ददलानी, सोहेल सेन

बाला बाला...

बाला बाला, शैतान का साला
बाला बाला, रब ने है पाला
बाला बाला, शैतान का साला
बाला बाला, रब ने है पाला
सब कहें मुझे शैतान का साला
बाला बाला बाला बाला
लूटो लूटो लूटो लूटो जपता हूँ माला
बाला बाला बाला बाला
सब कहें मुझे शैतान का साला
बाला बाला बाला बाला
लोग बोलें बाला क्या चीज़ है साला
बाला बाला बाला बाला
लोग बोलें बाला क्या चीज़ है साला
रब ने है पाला
बोले बेटी मौसी खाला
गोरे से गोरे का मुँह करता हूँ काला
खुद की दीवाली और औरों का दिवाला
बाला बाला बाला, छिछोरी पाठशाला
बाला बाला बाला बाला, कीड़ा ऑफ द नाला
(नाला, नाला)
दैट्स राईट

बाला, बाला...
खाता हूँ मुर्गा डाल के मसाला
गरीबों के मुँह से मैं छीनूँ मैं निवाला
बाला बाला बाला बाला पेग पटियाला
बाला बाला बाला बाला, कीड़ा ऑफ़ द नाला
बाला बाला...

बाला बाला, शैतान का साला
बाला बाला, छिछोरी पाठशाला
बाला बाला, शैतान का साला
बाला बाला, अरे रब ने है पाला
बाला बाला, शैतान का साला
बाला बाला, छिछोरी पाठशाला
बाला बाला, शैतान का साला
बाला बाला, अरे रब ने है पाला
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...