ये जो हो रहा है - Ye Jo Ho Raha Hai (Jyotica Tangri, Ghost)

Movie/Album घोस्ट (2019)
Music By: विनय राम तिवारी
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: ज्योतिका टांगरी

ये जो हो रहा है, कुछ पता नहीं है
दिल धड़क रहा है, आँखों में नमी है
अगर प्यार है ये, तो होने दो इसको
अगर ख़्वाब है ये, तो सोने दो हमको
ये जो हो रहा है...

तुम्हें देखते रहना
कुछ ना कहना
आदत बन गयी
जिस दिन ना दिखो तो
जान की आफ़त बन गयी
राहें सब हमारी
तुम पे आ कर के थम गयी
ये जो हो रहा है...

इक चाँद का टुकड़ा आ गिरा है
पलकों पे मेरी
ये वक़्त मेहरबाँ हो गया है
हालत पे मेरी
जब से आ गये हो
रहने बाहों में तुम मेरी
ये जो हो रहा है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...