शेख़ जी - Sheikh Ji (Jagjit Singh, Face To Face)

Movie/Album: फेस टु फेस (1994)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: सुदर्शन फ़ाकिर
Performed By: जगजीत सिंह

शेख़ जी थोड़ी-सी पी कर आइए
मय है क्या शै फिर हमें बतलाइए
शेख़ जी थोड़ी...

आप क्यूँ हैं सारी दुनिया से जुदा
आप भी दुश्मन मेरे बन जाइए
शेख जी थोड़ी...

क्या है अच्छा क्या बुरा, बन्दा नवाज़
आप समझें तो हमें समझाइए
शेख जी थोड़ी...

जाने दीजे अक्ल की बातें जनाब
दिल की सुनिये और पीते जाइए
शेख जी थोड़ी...

उलझने दुनिया की सुलझा लेंगे हम
आप अपनी ज़ुल्फ़ तो सुलझाइए
शेख़ जी थोड़ी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...