टकीला - Tequila (Sachin-Jigar, Divya Kumar, Bala)

Movie/Album: बाला (2019)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: जिगर सरैया
Performed By: सचिन-जिगर, दिव्य कुमार

बाला भैया के सुभ विवाह की खुसी में
पेस है सोनी बैंड की खास पेसकस
सुनिए

टकीला
टकीला

हो आज खुसी का दिन है आया
बिल्कुल लल्लन टाप, टाप
सोडा पानी नींबू के साथ
क्या पीयेंगे आप
टकीला

बेटा अपना सूली चढ़ गया
कल बन जाए बाप, बाप
बाप के पैसों से कहिये
क्या पीयेंगे आप
टकीला

मूड बना के, शॉट लगा ले
नहीं तो चेपेंगे कंटाप
टकीला

अमा कुछ तो बोलीये
मियाँ किस के हो लिए
यारों से हाँ मुँह फेर के
कहाँ को चल दिए
टकीला

शादी की ख़ुशी परमानेंट नहीं
आज तो हँस के घोड़ी बैठे
कल को रो लिए
टकीला

टाइम जाएगा, रिज़ल्ट आएगा
के तेरी शादी हिट या फ्लॉप
टकीला

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...