तेरे संग - Tere Sang (Arijit Singh, Akanksha Sharma, Satellite Shankar)

Movie/Album: सैटेलाइट शंकर (2019)
Music By: मिथुन शर्मा
Lyrics By: मिथुन शर्मा
Performed By: अरिजीत सिंह, आकांक्षा शर्मा

हमसे तेरा रिश्ता क्या है
शायद कोई समझेगा ना
दिल से धड़कन रूह से जीवन
सदियों का मौसम से जैसा
इस बंधन को खोने ना दूँ
सौ जन्मों तक इसमें जी लूँ
तेरी खातिर जन्नत को भी
हँसते-हँसते रूख्सत कर दूँ

आसमाँ भी कम लगे मुझको
इतनी उल्फत जो, तुमसे है मुझको
जो खुदा भी माँग ले तुमको
चाहे कुछ भी हो, ना मैं दूँ तुमको
मर भी जाऊँगा, तो लौट आऊँगा
बस तेरे संग जीने को

कैसे मोहब्बत करूँ
दो दिन की ज़िन्दगी में
कैसे समन्दर भरूँ
अपनी हथेलियों में
अब तो खुदा से कहूँ
मुझको कहीं ज़िंदगी दे
जी भर के जी लूँ
मैं प्यार कर लूँ
मुझे ये खुशकिस्मती दे
आसमाँ भी कम लगे मुझको...

तेरे ही संग है मेरा सफर
तेरी हुई मैं हमसफ़र
तेरे सिवा ना कोई है मेरा
तू सौ जनम की बात ना कर
मुझे तू इतना तो बोल पर
कि उम्र भर तू देगा साथ मेरा
मर भी जाऊँगा...

1 comment :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...