Movie/Album: सैटेलाइट शंकर (2019)
Music By: संदीप शिरोडकर
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: सलमान अली
जय हे, जय हे, जय हे
जय हे जय हे जय
जय हे जय हे
जय हे जय हे जय
जय हे जय हे
झुकता है सिर्फ दो के आगे सर मेरा
पहला तो है तिरंगा, फौजी दूसरा
हर दुश्मन है तुझसे हारा
ये वादा है, अब तो यारा
सारा जहां कहेगा
जय हे, जय हे...
बुझे नहीं जो हवाओं में है वो नूर तू
सदा-सदा से वतन-वतन का गुरूर तू
तेरे ही दम से कायम है आज़ादियाँ
है बंदगी के काबिल, तेरी वर्दियाँ
तू जान से भी (तू जान से भी)
ज़्यादा प्यारा (ज़्यादा प्यारा)
ये वादा है अब तो यारा
सारा जहां कहेगा
जय हे, जय हे...
Music By: संदीप शिरोडकर
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: सलमान अली
जय हे, जय हे, जय हे
जय हे जय हे जय
जय हे जय हे
जय हे जय हे जय
जय हे जय हे
झुकता है सिर्फ दो के आगे सर मेरा
पहला तो है तिरंगा, फौजी दूसरा
हर दुश्मन है तुझसे हारा
ये वादा है, अब तो यारा
सारा जहां कहेगा
जय हे, जय हे...
बुझे नहीं जो हवाओं में है वो नूर तू
सदा-सदा से वतन-वतन का गुरूर तू
तेरे ही दम से कायम है आज़ादियाँ
है बंदगी के काबिल, तेरी वर्दियाँ
तू जान से भी (तू जान से भी)
ज़्यादा प्यारा (ज़्यादा प्यारा)
ये वादा है अब तो यारा
सारा जहां कहेगा
जय हे, जय हे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...