किन्ना सोना - Kinna Sona (Jubin, Dhvani, Meet Bros, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019)
Music By: मीत ब्रोस
Lyrics By: कुमार
Performed By: जुबीन नौटियाल, मीत ब्रोस, ध्वनि भानुशाली

आँखें कहती हैं बैठे तू मेरे रूबरू
तुझको देखूँ इबादत करता रहूँ
तेरे सजदों में धड़के दिल ये मेरा
मेरी साँसों में चलता है बस एक तू
इश्क दा रंग तेरे मुखड़े ते छाया
जदों दा मैं तक्केया ए चैण नि आया
किन्ना सोह्णा
किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया
किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया
जी करे वेखदा रवां
किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया
जदों दा तेरे ते दिल आया
हो जदों दा तेरे ते दिल आया
जी करे वेखदा रवां
किन्ना सोह्णा तेनू रब ने बनाया

मेरे होंठों की खामोशियों में
जो बातें हैं वो आँखों से बता तू
मेरे दिल की है यही ख्वाहिशें
तेरी धड़कन में हर लम्हा मैं बिता दूँ
तेरे चेहरे से आगे जा नहीं पाया
जदों दा मैं तक्केया...

सोणी तेरी अँखियाँ ते सोणे तेरे ख्वाब वे
तेरीया तारीफां ते लिखदा किताब वे
लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया
लफ़्ज़ा ते प्यार वाला रंग चढ़वाया
किन्ना सोह्णा
किन्ना सोह्णा तेनू रब ने...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...