शरमा के यूँ न देख - Sharma Ke Yun Na Dekh (Md.Rafi, Neel Kamal)

Movie/Album: नील कमल (1968)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

शरमा के यूँ न देख अदा के मक़ाम से
अब बात बढ़ चुकी है हया के मक़ाम से

तस्वीर खेंच ली है तेरे शोख़ हुस्न की
मेरी नज़र ने आज ख़ता के मक़ाम से

दुनिया को भूल कर मेरी बाँहों में झूल जा
आवाज़ दे रहा हूँ वफ़ा के मक़ाम से

दिल के मुआमले में नतीजे की फ़िक्र क्या
आगे है इश्क़ जुर्म-ओ-सज़ा के मक़ाम से

शरमा के यूँ न देख अदा के मक़ाम से

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...