Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: राहत इन्दौरी
Performed By: सुनिधि चौहान, अनु मलिक
यार ज़रा माहौल बना
हर पल में उठा सदियों का मज़ा
जो बीत गया सो बीत गया
जो बीतना है वो हँस के बिता
यार ज़रा माहौल बना
हर पल में पी बस एक दावा
जी खोल के जी, जी जान से जी
कुछ कम ही सही पर शान से जी
देख ले, आँखों में आँखें डाल
सीख ले, हर पल में जीना यार
सोच ले, जीवन के पल हैं चार
याद रख, मरना है एक बार
मरने से पहले जीना, सीख ले
देख ले...
बैय्याँ, खुशियों की थाम के बैय्याँ
ग़म की मरोड़ कलैय्याँ
ग़म का प्यारे ग़म मत करना
छोड़ दे अब तो हर दिन मरना
मरने से पहले जीना
सीख ले...
हैय्या, साँसों की धुन पे गा ले हैय्या
जीवन है बर्फ की नैय्या
नैय्या पिघले हौले हौले
चाहे हँस ले, चाहे रो ले
सीख ले...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...