पापा की परी - Papa Ki Pari (Sunidhi Chauhan, Kareena Kapoor, Main Prem Ki Diwani Hoon)

Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: सुनिधि चौहान, करीना कपूर

अ सन इज़ अ सन टिल हे गेट्स हिम्सेल्फ़ अ वाइफ
बट अ डॉटर इज़ अ डॉटर ऑल हर लाइफ

पापा की परी हूँ मैं
आई मैं आई, नीले गगन से
लायी मैं लायी, तारों को चुन के
मेरे लिए जो बना है
सुन ले जहाँ तू छुपा है
पाना मुझे मुश्किल है
फूलों जैसा मेरा दिल है
आ कर देख ले
पापा की परी हूँ मैं

मम्मी के दिल में इक बात आई
जल्दी से लड़की की कर दो सगाई
लड़के का पहले फोटो दिखाया
फिर मुझसे पूछा पसंद आया
मैंने कहा ना रे ना ना ना
लड़का जो देखने आएगा मुझको
ना मैं शर्माऊँगी, ना पलकें झुकाऊँगी
ना मुस्कुराऊँगी, ना मैं रिझाऊँगी
ना मैं उसको चल के दिखाऊँगी
चाहे कहे वो मुझसे वाह वाह वाह
मेरे लिए जो बना...

इट्स आवर वर्ल्ड, इट्स आवर लाइफ
सब की सुनूँगी, दिल की करुँगी
ऐसे-वैसे को मैं ना चुनुँगी
मैंने ये कब से सोच लिया है
परखूँगी उसको फिर हाँ कहूँगी
वर्ना कहूँगी उससे जा जा जा
मेरा जो होगा, कुछ ऐसा होगा
जो प्यार बन कर दिल में रहेगा
मम्मी को मेरी, समझेगा मम्मी
पापा को मेरे, पापा कहेगा
फिर मैं कहूँगी उसे हाँ हाँ हाँ
मेरे लिए जो बना...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...