Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019)
Music By: तनिष्क बागची, लीजो जॉर्ज-डी जे चेतास
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: मीका सिंह, तुलसी कुमार, देव नेगी, असीस कौर
बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे
अँखियों से हाय हाय गोली मारे
बेबी मेरी आये हाय गोली मारे
हाय गोली, गोली मारे
बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे...
होये अँखियों में लगा के काजल
वेरी कूल लगती है
हाय तू लेंस लगा के गोरी
ब्यूटीफूल लगती है
हाय तूने किया है जादू
दिल ये हुआ बेकाबू
नखरे कमाल रे (नखरे कमाल रे)
रीलोड
अपने दीवाने का
अपने दीवाने का
अपने दीवाने का
कर के बुरा हाल रे
कि अँखियों से गोली मारे
होए अँखियों से गोली मारे
लड़की कमाल रे
कि अँखियों से गोली मारे
अँखियों से गोली मारे
लड़का कमाल रे
अँखियों से गोली मारे
बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे...
होये चोरी-चोरी चुपके-चुपके
मैं भी तुझ पे मरता था
शाम सवेरे दिलबर जानी
प्यार तुझी से करता था
चोरी चोरी चुपके चुपके
मैं भी तुझ पे मरती थी
शाम सवेरे दिलबर जानी
प्यार तुझी से करती थी
जिसको चाहे पागल कर दे
अपने हुस्न के जादू से
हो उसके लम्बे लम्बे काले काले
हो उसके लम्बे लम्बे काले काले
नागिन से बाल वे
कि अँखियों से गोली मारे...
अँखियों से गोली मारे रिटर्न्स
बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे
अँखियों से हाय हाय गोली मारे
बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे
हाय गोली, गोली मारे
बेबी मेरी हाय हाय गोली मारे...
कंगना तेरा रेड कलर
कुर्ती तेरी लगदी किलर
ओ गोरी तेरा क्या कहना
ब्यूटी तेरी ट्रेंड करे
तू सबसे डिफरेंट लगे
ओ गोरी तेरा क्या कहना
शैतानियाँ हैं तेरी बातों में
फ़ीलिंग भरी है जज़्बातों में
पीछा छोड़ दे राह मोड़ दे
कर ना मुझे बेहाल
अपने दीवाने का
अपने दीवाने का
अपने दीवाने का
कर के बुरा हाल रे
की अँखियों से गोली मारे
होए अँखियों से गोली मारे
लड़की कमाल रे
कि अखियों से गोली मारे
अँखियों से गोली मारे
लड़का कमाल रे
कि अँखियों से गोली मारे
बेबी मेरी हाय हाय...
बल खा के कुछ लहरा के
हिरनी जैसी चलती है
पल में शोला
पल में माशा
कितने रंग बदलती है
बेबी मेरी हाय हाय...
अरे कुछ बलखा के
कुछ लहरा के
हिरनी जैसी चलती है
पल में तोला
पल में माशा
कितने रंग बदलती है
मेरी बात मान ले ज़िद ना कर
पाने का मुझको ड्रीम तू कर
बात मान ले दिल को थाम ले
आँख तू मुझ पे डाल
तेरे लंबे-लंबे, काले-काले
हो तेरे लंबे-लंबे, काले-काले
नागिन से बाल रे
कि अँखियों से गोली मारे
लड़की कमाल रे
कि अखियों से गोली मारे...
अँखियों से गोली मारे - Ankhiyon Se Goli Maare (Tulsi, Mika, Dev, Asees, Pati Patni Aur Woh)
Labels:
2010s
,
2019
,
Asees Kaur
,
Dev Negi
,
DJ Chetas
,
Lijo George
,
Mika Singh
,
Pati Patni Aur Woh
,
Shabbir Ahmed
,
Tanishk Bagchi
,
Tulsi Kumar
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...