Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची, बादशाह
Performed By: बादशाह, हार्डी संधू, तनिष्क बागची, लीज़ा मिश्रा, असीस कौर
दिला दे घर, दिला दे घर
बना दे घर, दिला दे घर
तूने प्यार से पुकारा चली आयी-आयी
जोड़ी तेरी मेरी लगे बड़ी हाई-फाई
तूने किया जो इशारा
मैंने कर दिया सारा
मैं ता रहणा तेरे नाल सोहणेया
सारी की सारी तेरी विश करूँ पूरी
सारी की सारी तेरी विश करूँ पूरी
मैनू हाँ कर दे सोहणेया
दिला दे घर, दिला दे घर
दिला दूँ घर चंडीगढ़ में
दिला दूँ घर चंडीगढ़ में
दिला दूँ घर चंडीगढ़ में
बना दूँ घर चंडीगढ़ में
नैण शराबी तेरे सूट पंजाबी
पाके हाय नी हाय नी दिल मंगदी
जो भी कहेगी लगे हाथ दिला दूँ
मुझे कसम लगे मेरे रब दी
नोट उड़ा दूँ सारे ठुमके पे तेरे
नोट उड़ा दूँ सारे ठुमके पे तेरे
खाली कर दूँ बटुआ
दिला दे घर...
इनी मीनी माईनी मो
बेबी कम, बेबी गो
बेबी मैं तो तेरी ब्यूटी का फैन हूँ
तू गोरी गोरी छोरी छोरा मैं भी टैन हूँ
ये घर वर की न कर परवाह तू
पूरा चंडीगढ़ तेरे नाम करा दूँ
येल्लो ड्रेस तेरी मेरी येल्लो लेम्बोर्गिनी
हर विश करूँ पूरी तेरी मैं हूँ तेरा जिनी
ऐसे कर के इशारा क्यूँ तू दिल तड़पाये
कभी आये कभी जाए
मंझे काये मंझे काये
ए मैन्डोलिन
चल चालू कर न
दिला दूँ घर चंडीगढ़ में...
चंडीगढ़ में - Chandigarh Mein (Badshah, Hardy, Tanishk, Lisa, Asees, Good Newwz)
Labels:
2010s
,
2019
,
Asees Kaur
,
Badshah
,
Good Newwz
,
Hardy Sandhu
,
Lisa Mishra
,
Tanishk Bagchi
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...