दिलबरा - Dilbara (Sachet, Parampara, B Praak, Pati Patni Aur Woh)

Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019)
Music By: सचेत-परम्परा
Lyrics By: नवी फ़िरोज़पुरवाला
Performed By: सचेत टंडन, परम्परा ठाकुर, बी प्राक

दिलबरा वे तेरियाँ दिलबरियाँ
होया दूर मेरी जाण ते बणेया
दिलबरा वे तेरियां दिलबरियाँ...

गल तेरी मेरी सी
बस रह गयी तेरी वे
माफ़ कर दे मैनू मेहरबाणी तेरी वे
हुण हथ मैं जोड़ाँ
तू गुस्सा छड दे
सब मण जावां मर्ज़ी जो तेरी वे

मेरा चन्न तां खो गया
मेरे कोल ते रह गए ने
अम्बर दे तारे ने
दिलबरा वे तेरियां दिलबरियाँ...

जाण बणा के जाण ही
कड्ड लई जाण वाले ने
तेरे बिन मैं किस काम दा
सोचेया नेई मरजाणे ने
जाण बणा के जाण ही...
मेरा चन्न तां खो गया...

तेरे बिन
मेरी जान निकलदी
यारा तैनू समझ ना आवे
हो जुदाई तेरी
ज़हर दे वर्गी
मेरी रूह वि मरदी जावे

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...