इतना प्यार करो - Itna Pyaar Karo (Shreya Ghoshal, The Body)

Movie/Album: द बॉडी (2019)
Music By: शमीर टंडन
Lyrics By: कुमार
Performed By: श्रेया घोषाल

चाहूँ तुझे दिल ये कहे
चाहे साँस रहे ना रहे
तुम भी यही इक बार कहो
मैंने सोचा न हो इतना प्यार करो
कभी सोचा न हो इतना प्यार करो
मैंने सोचा न हो...

तेरे जिस्म से आगे जाना है
तेरी रूह को छू कर आना है
इक पल का इश्क नहीं है ये
जन्मों तक तुझको पाना है
तुम भी यही इकरार करो
मैंने सोचा न हो...

तेरा ज़िक्र है मेरी बातों में
तू दिन की तरह है रातों में
बस नाम तेरा ही लेती हैं
जो लकीर है मेरे हाथों में
इस बात का तुम ऐतबार करो
मैंने सोचा न हो...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...