Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020)
Music By: आकाशदीप सेनगुप्ता
Lyrics By: रफ्तार, श्लोक लाल, मनीषा
Performed By: रोमी, शलमली खोलगड़े, रफ्तार, मनीषा
ए रंग कदी नी पाया
(ए रंग कदी नी पाया)
ए पा के नई आज़माया
(ए पा के नई आज़माया)
आज काला जोड़ा पा
मेरी गली तेरा आना जाना
कभी मुझसे आँख, मिलाना
मेरी गली तेरा...
हूँ शहर की गोरी दिल किया चोरी
जनता तो सारी देखो बावली होरी
रख मुझ को संभाल के
कीमती जैसे होती बंद तिजोरी
काला रंग तुझ पे जचेगा
कसम से टिप-टॉप लगेगा
रे मेरी फरमाइश तू पूरी कर आज
हाँ तभी तो माहौल बनेगा
ऐ रंग कदी नी पाया
पा के नई आज़माया
आज काळा जोड़ा पा
साड्डी फरमाइश ते
ज़रा पा के सामने आ
साड्डी फरमाइश ते
आज काळा जोड़ा...
आ आजा संग में तू थिर क ले
तू तो बड़ी सोह्णी लगदी है
मैं अदा हूँ, है हया तू
अपनी ये जोड़ी तगड़ी है
है अलग सी, ताल दिल की
तूने जो बाहें पकड़ी हैं
कह रहा तो मानती हूँ
अपनी ये जोड़ी तगड़ी है
तेरी तारीफ करता ज़माना है
तू ही तो मेरा निशाना है
जहाँ भी जाना हो कह दे तू
सारा जहां ही घूम आना है
ए रंग कदी नी पाया...
काला जोड़ा - Kala Joda (Romy, Shalmali, Raftaar, Manisha, Bhangra Paa Le)
Labels:
2010s
,
2019
,
Akashdeep Sengupta
,
Bhangra Paa Le
,
Manisha
,
Raftaar
,
Romy
,
Shalmali Kholgade
,
Shloke Lal
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...