Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण
ये प्यार में क्यों होता है
क्यों किसी को वफ़ा के बदले
वफ़ा नहीं मिलती
क्यों किसी को दुआ के बदले
दुआ नहीं मिलती
क्यों किसी को ख़ुशी के बदले
ख़ुशी नहीं मिलती
ये प्यार में क्यों होता है
क्यों किसी को...
इश्क कितना रुलाये
सारी दुनिया भुलाये
बेकरारी बढ़ाये
चैन इक पल ना आये
लोग इश्क में, क्या से क्या हुए
मिल गए कभी फिर जुदा हुए
बस खिज़ा मिली इस बहार में
उम्र कट रही इंतज़ार में
क्यों किसी को हँसी के बदले
हँसी नहीं मिलती
क्यों किसी को वफ़ा के बदले
वफ़ा नहीं मिलती
ये पल कहीं ठहरा नहीं
यादों पे तो पहरा नहीं
जब दवा से भी ज़ख्म ना भरे
ऐसे हाल में सोचो कोई क्या करे
क्यों किसी को ख़ुशी के बदले
ख़ुशी नहीं मिलती
क्यों किसी को वफ़ा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...