Movie/Album: जहाँ आरा (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: तलत महमूद
मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ
तुझे याद हो के न याद हो
तेरे पास रह के भी दूर हूँ
तुझे याद हो के न याद हो
मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ
मुझे आँख से तो गिरा दिया
कहो दिल से भी क्या भुला दिया
तेरी आशिक़ी का ग़ुरूर हूँ
तुझे याद हो के न याद हो
मैं तेरी नज़र का ...
तेरी ज़ुल्फ़ है, मेरा हाथ है
के तू आज भी मेरे साथ है
तेरे दिल में मैं भी ज़रूर हूँ
तुझे याद हो के न याद हो
मैं तेरी नज़र का ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...