Movie/Album: शिमला मिर्च (2020)
Music By: मीत ब्रोस
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीत ब्रोस, खुश्बू ग्रेवाल, संजय मिश्रा
गालिब डूबे, मजनू डूबे
डूबे कितने राँझे
इश्क़ दी पतंग जिसने उड़ाई
कट गए उसके माँझे
(समझे भांजे)
सज धज पार्टी में
कुड़ी इक आयी है
थोड़ी सी देसी है
थोड़ी हाई फाई है
स्वीट लग गयी
चखी तो हीट लग गयी
ना सोचा था
तीखी ये निकलेगी
ओ हॉट हॉट
ओ हॉट हॉट ठुमके लगाए
कमर जो हिलाये
ये मिर्ची शिमले दी
ओ पार्टी में तड़का लगाए
ये नचदी ही जाये
ये मिर्ची शिमले दी
ओ हॉट हॉट ठुमके लगाए
कमर जो हिलाये
ये मिर्ची शिमले दी
ओ भेजे दो दो हो वेडिंग कार्ड वे
फ़ोन में तेरे डुअल सिम कार्ड वे
यहाँ पे भी नज़रें हैं
वहाँ पे भी नज़रें हैं
जितना छुपा ले तू
हमें सारी खबरें हैं
यहाँ पे भी नज़रें हैं...
यूज़ कर गयी
दिल को कंफ्यूज़ कर गयी
कब अपना फ्लेवर ये बदलेगी
ओ हॉट हॉट...
ओये सुण ओए
नाइनटीन फिफ्टी दी
मैं तां बेबी डॉल सी
दिला दे मुंडेया दे
मेरा ही कण्ट्रोल सी
मेरी मूव देखो (हाय)
हो मेरी ग्रूव देखो (हाय हाय)
मारूँ यूँ झटके
कि आशिक हैं लटके
ओ हॉट हॉट...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...