Movie/Album: साया (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक
ओ साथिया, ओ बेलिया
देखी है पहली बार
आँखों ने ये बहार
रुत मस्त-मस्त, ये दिन ये वक़्त
मौसम ने क्या जादू किया
दिल चुरा लिया, साथिया
देखी है पहली बार...
दिल था प्यासा बस हमने सारा
सागर दो घूँट में पी लिया
पल दो पल में, बस आज ही कल में
सौ सालों का जनम जी लिया
देखा है पहली बार
जीवन के आर-पार
रुत मस्त-मस्त...
फूलों को तो खिलते देखा था
कांटे भी आज तो खिल गए
लोगों को तो मिलते देखा था
ये धरती आसमाँ मिल गए
आया है पहली बार
किस्मत पे ऐतबार
रुत मस्त-मस्त...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...