Movie/Album: तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर (2020)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: अनिल वर्मा
Performed By: हर्षदीप कौर
साँस की हर लौ से तेरी
रौशन मैं आँगन करूँ
साँस की हर लौ से तेरी
रौशन मैं आँगन करूँ
तारा बन धरती पे चमके
तिनक-तिनक श्रृंगार करूँ
वीर सिंदूरी माथे रचूँ
तिनक-तिनक श्रृंगार करूँ
वीर सिंदूरी माथे रचूँ
बाती जीवन की बुझ ना जाए
मेरे आँचल से दूर ना जाए
नटखट-नटखट
तेरी पाँव की करवट से
तेरी साँसों को मैं आज सुनूँ
तेरे होने की इन साँसों को
मुट्ठी में अपनी कैद करूँ
साँस की हर लौ से तेरी
वीर सिंदूरी माथे रचूँ
तिनक-तिनक श्रृंगार करूँ
वीर सिंदूरी माथे रचूँ
दर्पन में है तेरी, जीवन की बाती
जल-बुझ, जल-बुझ यादें, तेरी सताती
बंद रखूँ तुझे पलकों पे
मैं ना तुझे जाने दूँ
साँस की हर लौ से तेरी...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...