Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: मिलिंद गाबा, असली गोल्ड
Performed By: नीति मोहन, ध्वनि भानुशाली, मिलिंद गाबा
ओ बल्ले बल्ले
मैं अज्ज तां फ्लोर पटणा
ओ मैं नचणे दा मूड बणाया
हार्डकोर दा मैं मूड बणाया
अज्ज तां फ्लोर पटणा
ओ बल्ले बल्ले
मैं अज्ज तां फ्लोर पटणा
आजा ना फ्लोर पे दिखा दे अपना फ्लो तो
तेरे जिगर में अगर दम हो तो
मुझे फिकर ना फाका
ये मेरा है इलाका
मैं बम तू पटाखा
मैं डरदी नी किसी दे प्यो तो
सो बेबी लेट्स गो
नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची
नच्ची नच्ची जा तू
नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची
नच्ची नच्ची जा तू
शेक शेक शेक शेक
शेक शेक यू लाइक मी
शेक शेक शेक शेक
शेक शेक
ओ बल्ले बल्ले...
तेरी फालतू की बातें
मिनटों में करूँ पैक
तेरे ही इलाके में
तुझे ही करूँ हाईजैक
तेरी फालतू की बातें...
तेरे बेबी की मुझपे नज़र
हो रहा है बेसबर
उसको मैं दे दूँ दिल
और तुझको दे दूँ हार्ट अटैक
बेबी
नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची...
ये केयरलेस, केयरफ्री
बेबी नाच रही है कल्ली
डीजे वाले की जान खा रखी है
है भाई है ये चल्ली
क्या-क्या गटक रही है भाई
मेरे समझ से है ये बाहर
पागल करे जा रही है
लंडन की गल्ली-गल्ली जैसे नाच रही है
लगता है फ्लोर तोड़के मानेगी
सारे कोरियो ग्राफ़रों को
ये निचोड़ के मानेगी
मेरी बात तो करवाओ
इसको पास मेरे ले आओ
ये तो ठुमकों से ही
मेरे दिल को फोड़ के मानेगी
बेबी
नच्ची नच्ची नच्ची नच्ची...
बल्ले बल्ले...
नच्ची नच्ची - Nachi Nachi (Neeti, Dhvani, Millind, Street Dancer 3D)
Labels:
2020
,
2020s
,
Asli Gold
,
Dhvani Bhanushali
,
Millind Gaba
,
Neeti Mohan
,
Sachin-Jigar
,
Street Dancer 3D
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...