Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: सोनिया कपूर रेशमिया
Performed By: हिमेश रेशमिया, असीस कौर, रब्बी शेरगिल, रानू मंडल
जो कदी छुट्टेणा वो चाहत बुरी
मान ले इश्क है आफ़त बुरी
जानवर्गी सोहणी फब्बत
रूह की तू बण गयी लत
बड़ी ही नशीली संगत तेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
बेताबियों में तेरी
जाएगी जाँ ये मेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
चनवर्गी सोहणी फब्बत...
दिल ने जिसे, अपना कहा
ऐ हमसफ़र, तू है वही
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
ये तय अब तो जीना मेरा है तेरी गली
दिल की दुनिया में तुझे पाने की दुआएँ चली
अब इबादत में तेरी जाएगी जाँ ये मेरी
तू है मेरी आदत बुरी
तू है मेरी आदत बुरी
जानवर्गी सोहणी फब्बत...
यारा तेरी यारी
लगती जैसे कोई जादूगरी
हर लम्हा तेरी याद
तू है पहली मुराद तू आखरी
पास है जो तू मेरी तड़प को राहत मिले
तेरे बारे में जब सोचूँ मैं जन्नत मिले
गुस्ताखियों में तेरी जाएगी जाँ ये मेरी
तू है मेरी...
आदत - Aadat (Himesh, Asees, Rabbi, Ranu, Happy Hardy and Heer)
Labels:
2020
,
2020s
,
Asees Kaur
,
Happy Hardy and Heer
,
Himesh Reshammiya
,
Rabbi Shergill
,
Ranu Mondal
,
Sonia Kapoor Reshammiya
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...