आशिकी में तेरी 2.0 - Aashiqui Mein Teri 2.0 (Himesh, Ranu, Happy Hardy and Heer)

Movie/Album: हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020)
Music By: हिमेश रेशमिया, डीजे किरन कामथ
Lyrics By: हिमेश रेशमिया, समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, रानू मंडल

मैं तेरी दीवानगी में
हद से गुज़र चुका हूँ
क्या बताऊँ किस कदर मैं
तुझपे मर चुका हूँ

आशिकी में तेरी, जाएगी जाँ मेरी
आशिकी में तेरी, जाएगी जाँ मेरी

आ आ आशिकी में तेरी
जा जा जाएगी जाँ मेरी
आ आ आशिकी में तेरी...

दे दे दिल आशिकी में
है कसम है मेरी
आ आ आशिकी में तेरी...

तू मेरी जन्नत है
तू ही मेरी चाहत है
तू मेरी बेचैनी
तू ही मेरी राहत है
तू ही मंज़िल मेरी
आ आ आशिकी

तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम
तेरा नाम ले रही रात दिन, तेरा नाम
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम

उल्फ़त में डूबे हैं, क्या क्या मंसूबे हैं
हम तेरे आशिक हैं
बस याद यही अब रखना तू
आरज़ू है आवारा, बेगुनाह है यारा
साथ तुम हमारा
बस अब हमपे ही मरना तू

आशिकी में तेरी, जाएगी जाँ मेरी...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...