फुल्ली फालतू - Fully FALTU (Mika Singh, Hard Kaur, F.A.L.T.U.)

Movie/Album: फालतू (2011)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: समीर
Performed By: मिका सिंह, हार्ड कौर

व्हाट यू गोना डू
हा हा वेयर द पार्टी ऐट

छोटी सी तू जान, काहे रहे परेशान
छड्ड दुनिया को, दुनिया तो देगी ज्ञान
बनना है तुझे महान
तो ये मंतर पढ़ ले ओ भैया
आलतू जलालतू, आई बला को टाल तू
टेंशन वेंशन छोड़ दे बच्चा
हो जा फुल्ली फालतू

हे यू, लेट मी टेल यू समथिंग
पंप दिस जैज़ इन यौर स्पीकर, लाइक दिस
सो रिप अप द फ्लो लाइक अ बैड मैन
दे वोंट नो व्हाट्स हैपनिंग
फोर ड्रिंक्स डाउन, आई ऍम डांसिंग
बट आई डोंट वाना गो होम
व्हेन वी स्टेप इन इट सो फार
वेदर यू नो मैच सो फार
आई टोल्ड दैट इट्स ओवर
आई डोंट वाना गो होम

नाचणा मैं सारी रात
मैं तां घर नहीं जाणा

हो आधी जवानी तेरी बीती पढ़-पढ़ के
हाय बाकी ना बीत जाये यूँ ही सड़-सड़ के
बुढ्ढा हो जायेगा सुन ला ले जी-ओ-जान
ला ले जी-ओ-जान, हुन काँटों मेरी मान
उड़ने से पहले प्राण, तो ये मंतर पढ़ ले ओ भैया
आलतू जलालतू...

हौले हौले हौले हौले नच मुंडेया
दस्सा तेनूं एक गल, सच मुंडेया
बदले ज़माना, मैं ता घर नी जाना
जाओ जिसको जाना, मैं ता घर नी जाना
मैं ता घर नी...

हो सारे जहां से तू, खाता रहा फटके
हाय बातें सभी की सारी यहीं आ के अटके
ऐसे मत चलो, ऐसे खाओ, ऐसे पीयो
ऐसे मत रहो, ऐसे जीयो, ऐसे जीयो
सुन सुन के पक जाए कान
तो ये मंतर पढ़ ले ओ भईया
आलतू जलालतू...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...