तुझे हासिल करूँगा - Tujhe Hasil Karunga (Stebin Ben, Hacked)

Movie/Album: हैक्ड (2020)
Music By: सनी इंदर
Lyrics By: कुमार
Performed By: स्टेबिन बेन

तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है
चाहे कुछ भी करे जहां
मैं लिखूँगा ये तकदीर तेरी
चाहे कुछ भी लिखे आसमाँ
तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है...

तेरे हँसने पे, तेरे रोने पे
तेरे होने पे, ना होने पे
हक है मेरा
अब तेरे बिन, जीने से भी हर्ज़ है
दर्द है, ये जो दर्द है
ये दर्द ही मेरा इश्क है, मेरा इश्क है
दर्द है...

चाहे नहीं रूबरू
पर मेरी नज़र में है तू
जब तक ना पा लूँ तुझे
ना आएगा मुझको सुकूँ
चाहे नहीं रूबरू...

बर्बादियों के रास्ते
मैंने चुन लिए तेरे वास्ते
रब जाने क्यूँ पिघलता नहीं
दिल तेरा खुदगर्ज़ है
दर्द है, ये जो दर्द है...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...