चन्ना वे - Channa Ve (Akhil, Mansheel, Bhoot Part One: The Haunted Ship)

Movie/Album: भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप (2020)
Music By: अखिल सचदेवा
Lyrics By: अखिल सचदेवा
Performed By: अखिल सचदेवा, मनशील गुजराल

मेरे राँझणा, मेरे राँझणा

क्यूँ दिखे मुझे तू सिरहाने मेरे
सोच के तेरी बातें हम मुस्कुराने लगे
हाए हाए हाए
क्यूँ दिखे मुझे तू सिरहाने मेरे
सोच के तेरी बातें हम मुस्कुराने लगे
दिल से निकल गया है
लफ़्ज़ों पे आने लगे
कैसी तेरी खुमारी है
हम गुनगुनाने लगे
चन्ना वे, चन्ना वे
कुछ तो है तेरे-मेरे दरमियाँ क्यूँ लगे
चन्ना वे, चन्ना वे
कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ क्यूँ लगे
चन्ना वे

हाए भुल्ल गया जग सारा, तेरे नाल प्यार है
सारी-सारी रात मुझे तेरा इंतज़ार है
हो भुल्ल गया जग सारा, तेरे नाल प्यार है
सारी-सारी रात मुझे तेरा इंतज़ार है
अँखियों में देखो मेरी, मेरी ही पुकार है
तू मेरी दुआ में बसे इतनी सी गुहार है
दिल से निकल गया है
लफ़्ज़ों पे आने लगे
कैसी तेरी खुमारी है
हम गुनगुनाने लगे
चन्ना वे...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...