मर जाएँ हम - Mar Jaayein Hum (Papon, Shradha Mishra, Shikara)

Movie/Album: शिकारा (2020)
Music By: संदेश शांडिल्य
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: पैपॉन, श्रद्धा मिश्रा

जो इक पल तुमको, ना देखें
तो मर जाएँ हम
जो इक पल तुमसे, दूर जाएँ
तो मर जाएँ हम
तू दरिया तेरे साथ ही
भीगें बह जाएँ हम
जो इक पल तुमको...

मैं तेरे आगे, बिखर गयी हूँ
ले तेरे दिल में, उतर गयी हूँ
मैं तेरी बाहों में ढूँढूँ खुद को
यहीं तो थी मैं, किधर गयी हूँ

खो गयी है तू मुझमें
आ गयी तू वहाँ
मिल रहे हैं जहाँ पे
ख्वाब से दो जहां
जो इक पल तुमको...

तू कहा रहा है, मैं सुन रही हूँ
मैं खुद में तुझको ही, बुन रही हूँ
है तेरी पलकों पे, फूल महके
मैं जिनको होंठों से, चुन रही हूँ

होठों पे आज तेरे, मैं नमी देख लूँ
तू कहे तो बुझूँ मैं, तू कहे तो जलूँ
जो इक पल तुमको...

तू दरिया तेरे साथ ही भीगें
तू नदिया तेरे साथ ही भीगें
बह जाएँ हम

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...