Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020)
Music By: टोनी कक्कड़, तनिष्क बागची
Lyrics By: टोनी कक्कड़
Performed By: नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़
आज पी है
ऊ ला, ऊ ला ला
ऊ ला, ऊ ला ला
जद डीजे गाणा रोमंटिक लगावे
बेबी मेरा मेरे पिछे-पिछे आवे
केहन्दा कपल डांस कर लेइए आजा
ते फिर खिंच के ओ मैनु फ्लोर ते लावे
व्हेन यू कम टू मी एंड आई कम टू यू
वे सारे केहन्दे
ऊ ला ला, ला ला ला ला ऊ...
शीला शीला शीला
तूने कुर्ता डाला ढीला मेरा
हुआ मिजाज रंगीला बोलो क्यों क्यों
तू कौन ज़िले से आई
तूने आते ही आग लगाई
तेरे तेरी जवानी बिल्कुल ओह ओह
व्हेन आई से लव यू एंड
यू से लव यू टू
वे सारे केहन्दे ऊ ला ला...
बढ़ गई बढ़ गई बढ़ गई धड़कन
बहोत जोर से बढ़ गई मेरी
मिला तो दिल पे गड़ गई बेबी क्यों क्यों
तू दूर-दूर से देखे भैया
दूर से फंदा फेंके फँस गया
फंदे में तेरे आशिक सौ-सौ
मैं तेरे हुस्न के चर्चे हर चौबारे पे सुनूँ
वे सारे केहन्दे...
ऊ ला ला - Ooh La La (Neha, Sonu, Tony, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)
Labels:
2020
,
2020s
,
Neha Kakkar
,
Shubh Mangal Zyada Saavdhan
,
Sonu Kakkar
,
Tanishk Bagchi
,
Tony Kakkar
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...