ऐसी तैसी - Aisi Taisi (Mika Singh, Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

Movie/Album: शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (2020)
Music By: तनिष्क-वायु
Lyrics By: वायु
Performed By: मीका सिंह

हो मजनू का दिल लंडन में था
और लैला थी बिहार की
लैला थी बिहार की
हो दोनों के मिलने को ना थी
परमिशन ही सरकार की

होए मजनू का दिल लंडन में था
और लैला थी बिहार की
हो दोनों के मिलने को ना थी
परमिशन ही सरकार की
बड़ी तेज़ मोहब्बत जाग गई
पीछे के रास्ते भाग गई
अरे आग लगा गई आग लगा गई
गाँव में पूरे प्यार की
की की की की
मेरी जाँ मेरी जाँ
मेरी जाँ ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की
मेरी जाँ ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की
मेरी जाँ ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की

हाँ तब तक जीने का क्या मतलब
जब तक ना होवे शादी
घर वालों के अप्रूवल पे ही
कैद है आज़ादी
जो कह के शादी हो कह दो
इग्नोर करो इत्यादि
अपनी भी ज़िम्मेदारी है
इस देश की बढ़े आबादी
लैला को लेकिन चैन कहाँ
दिल पे दुनिया का बैन कहाँ
मम्मी पापा से बिन पूछे
फैमिली प्लानिंग तैयार की

मेरी जाँ मेरी जाँ...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...